घरेलू शेयर बाजार में आज दोपहर के कारोबार में शून्य दशमलव सात प्रतिशत की तेजी देखी गई। विदेशों से मिले तेजी के रूझान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों के रफ्तार पकड़ने से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स पांच सौ 83 अंक की बढत के साथ 81 हजार सात सौ एक अंक पर और निफ्टी 24 हजार एक सौ 90 अंकों की तेजी लेकर 24 हजार 909 अंको पर कारोबार कर रहा था।
Site Admin | जून 16, 2025 12:26 अपराह्न
घरेलू शेयर बाजार में आज दोपहर के कारोबार में शून्य दशमलव सात प्रतिशत की तेजी देखी गई
