घरेलू शेयर बाजारों में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी कमोबेश कल के स्तर के आस-पास ही बने रहे। निफ्टी में मात्र एक अंक की बढत रही और ये 25 हजार 280 पर रहा। सेंसेक्स में मामूली चार अंकों की गिरावट रही और यह 82 हजार 555 पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 145 कम्पनियों के शेयरों ने आज 52 हफ्तों की ऊंचाई देखी जबकी 28 कम्पनियों के शेयर 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर रहे।
विस्तारित बाजार में बीएसई मिडकैप में दशमलव दो प्रतिशत और स्मॉल कैप में दशमलव पांच प्रतिशत की बढत रही। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में से 13 कम्पनियों के शेयरों में आज बढत दर्ज की गई।