घरेलू शेयर बाजारों में आज दोपहर के कारोबार में तेजी का रूख रहा। बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ाने के रिजर्व बैंक के उपायों की घोषणा के बाद बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के शेयरों के नेतृत्व में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ोतरी देखी गई।
ताजा समाचार मिलने तक तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 800 अंक बढ़कर 76 हजार को पार कर गया जबकि राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी-फिफ्टी, 205 अंक बढ़कर 23 हजार 34 पर पहुंच गया।