घरेलू शेयर बाजारों में आज दोपहर के कारोबार में तेजी का रूख रहा। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 77 हजार 500 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 260 अंक बढ़कर 23 हजार 510 पर पहुंच गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। कुछ समय पहले मिड-कैप इंडेक्स एक दशमलव तीन प्रतिशत से अधिक और स्मॉल-कैप इंडेक्स एक दशमलव चार प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।