इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में डेढ़ प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा। यह लागातार दूसरा सप्ताह था जब सेंसेक्स, निफ्टी बढे हैं। सेंसेक्स में पूरे सप्ताह के दौरान एक हजार 194 अंक की बढ़त रही और यह 81 हजार 905 पर रहा। निफ्टी भी 373 अंक की बढ़त के साथ 25 हजार 114 पर आ गया। विस्तारित बाजार में बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप में भी डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही।
भारत-अमरीका व्यापार तनाव कम होने की आशा और यूएस फेडरल द्वारा ब्याज दरें घटाए जाने के अनुमान की वजह से बाजार में उत्सा रहा।