अप्रैल 24, 2025 5:12 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बजार में पिछले सात सत्र से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया

घरेलू शेयर बजार में पिछले सात सत्र से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया और बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत से अधिक घाटे में रहे। रियल्‍टी, एफएमसीजी सेक्‍टर में बिकवाली अधिक रहने के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों से मिलाजुला संकेत आया, जिसका असर निवेशकों के बीच देखने को मिला। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज तीन सौ 15 अंक यानी लगभग शून्‍य दशलव चार प्रतिशत घटकर 79 हजार आठ सौ एक पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50, बयासी अंक यानी शून्‍य दशमलव तीन-चार प्रतिशत घटकर 24 हजार दो सौ 47 दर्ज हुआ।

    विस्‍तारित बाजार की ओर चलें तो वहां प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत घाटे में रहा। स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला