छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू बिजली की दरों में बीस पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि करने की घोषणा की है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमेन हेमंत वर्मा ने आज रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में बिजली कंपनी को चार हजार चार सौ करोड़ रूपए का घाटा हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को एक हजार करोड़ रूपए का अनुदान दिया है। इसे देखते हुए आयोग ने बिजली की दरों में आठ दशमलव तीन-पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की अनुशंसा की है।
Site Admin | जून 1, 2024 8:01 अपराह्न
घरेलू बिजली की दरों में बीस पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि करने की घोषणा
