मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 8:53 अपराह्न

printer

घरेलू प्रतिभूति और वित्‍तीय बाजार आज महाराष्‍ट्र विधानसभा चनुाव के मद्देनज़र बंद रहे

घरेलू प्रतिभूति और वित्‍तीय बाजार आज महाराष्‍ट्र विधानसभा चनुाव के मद्देनज़र बंद रहे। इक्विटी डेरिवेटिव सिक्यिोरिटी लेन-देन सभी प्रतिष्‍ठानों में कारोबार नहीं हुआ। पूंजी बाजार और वायदा विकल्‍प बाजार में भी सार्वजनिक अवकाश के कारण कामकाज नहीं हुआ।

      घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों तक गिरावट के बाद कल लिवाली की गई। ब्‍लूचिप कम्‍पनियों के शेयरों के साथ निचले स्‍तर पर आकर्षक मूल्‍य पर उपलब्‍ध कम्‍पनियों के शेयरों की अच्‍छी-खासी खरीदारी से बाजार का रूख पलटा था और सेंसेक्‍स तथा निफ्टी दोनों में बढ़त देखी गई। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स कल 239 अंक यानी शून्‍य दशमलव तीन-एक प्रतिशत बढ़कर 77 हजार 578 पर बंद हुआ ज‍बकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी-‍50 पैंसठ अंक यानी शून्‍य दशमलव दो-आठ प्रतिशत बढ़कर 23 हजार 518 दर्ज हुआ। गौरतलब है कि निफ्टी में लगातार सात सत्रों से गिरावट चल रही थी।