जून 15, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

गढ़वा जिले के पुरानी बाजार मंदिर प्रांगण मे  महिलाएं और पुरुष नित्य योग अभ्यास कर कई बीमारियों से छुटकारा पा चुके

गढ़वा जिले के पुरानी बाजार मंदिर प्रांगण मे  महिलाएं और पुरुष नित्य योग अभ्यास कर कई बीमारियों से छुटकारा पा चुके हैं।  योग का प्रशिक्षण पा रहे एक प्रशिक्षु ने  योग को बढ़वा देकर जनता को निरोग रखने के लिए प्रधानमंत्री की इस पहल पर आभार व्यक्त किया है।