गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर बैंकों की शाखाओं को जल्द खोलने का आग्रह किया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय नागरिकों विशेषकर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
श्री बलूनी ने पौड़ी में प्रस्तावित प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम के लिए आर्थिक निधि प्रदान करने का भी केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के संदर्भ में आगामी आम बजट को लेकर चर्चा भी।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकारात्मक सहयोग किया जाएगा।