गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्र केदारघाटी का हवाई और स्थलीय दौरा कर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पड़ावों पर फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। श्री बलूनी ने सोनप्रयाग में प्रभावित लोगों और तीर्थयात्रियों का हालचाल जाना। गढ़वाल सांसद ने कहा कि जिन स्थानों पर लोग फंसे हैं, उन सभी स्थानों पर प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं और फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 7:36 अपराह्न
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्र केदारघाटी का हवाई और स्थलीय दौरा किया
