हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक क्रिया-कलाप केन्द्र चौरास में कल राज्य स्तरीय साहित्य और सांस्कृतिक सम्मेलन ‘धरोहर संवाद 2025’ शुरू हुआ। ‘अपनी धरोहर न्यास’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से संस्कृति प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं, धार्मिक यात्राओं, नौलों और धारों जैसे सांस्कृतिक पहलुओं के संरक्षण को लेकर कई सत्रों में चर्चा हुई। वक्ताओं ने इन परंपराओं के प्रचार-प्रसार और नई पीढ़ी को उनसे जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को 11 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। डॉ. रावत ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को प्रोत्साहित करने की बात कही। विधायक विनोद कंडारी ने भी धरोहरों को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Site Admin | जून 23, 2025 9:19 पूर्वाह्न
गढ़वाल विवि में ‘धरोहर संवाद 2025’ सम्मेलन में बिखरे साहित्य व संस्कृति के रंग
