गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने केदारनाथ धाम की यात्रा को और बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों व तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की। रुद्रप्रयाग जिले के आयोजित बैठक में श्री पांडेय ने कहा कि यात्रा में इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के सुगम संचालन के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ यात्रा व्यवस्था को संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि पहले चरण की यात्रा के समाप्त होने के बाद तीर्थयात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व व्यापारियों से फीडबैक लिया गया। इस दौरान सभी ने यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे और जरूरी सुझाव साझा किया।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 9:13 अपराह्न
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधियों व तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की
