मार्च 12, 2025 11:28 पूर्वाह्न

printer

गढ़वाल और कुमाऊं में इन दिनों होली महोत्सव की धूम, होल्यारों के जोशीले दलों से माहौल हुआ होलीमय

गढ़वाल के मंडल मुख्यालय पौड़ी में नगरपालिका परिषद, व्यापार सभा, रामलीला समिति और संस्कृतिकर्मियों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतपुली से आए होलियारों ने पारंपरिक होली गायन की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद होलियारों ने बाजार और शहर के मुख्य मार्गों पर पारंपरिक होली गायन करते हुए नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

 

नगरपालिका परिषद पौड़ी की अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोक परंपराओं को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए किए जाते हैं।

 

उधर, अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में आयोजित तीन दिवसीय नशा मुक्त होली महोत्सव में कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत के विविध रंग देखने को मिले। महोत्सव में बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ के होली गायकों के साथ ही उधम सिंह नगर के खटीमा से आए थारू समाज के होली गायकों ने अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। विशेष रूप से पुरुषों की सामूहिक खड़ी होली, पाटी चंपावत की खड़ी होली और खटीमा की थारू होली को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी को नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई।

 

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने होली महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य कुमाऊं के पारंपरिक होली गायन को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देना है। महोत्सव में पहली बार मंच पर प्रस्तुति देने वाले पिथौरागढ़ के होलियार हेम पंत ने इसे एक शानदार अनुभव बताया। होली महोत्सव में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।