हर्षिल-धराली आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आपदा कंट्रोल रूम का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभावित क्षेत्रों में सूखा राशन, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था लगातार की जा रही है।
कमिश्नर ने पुनर्स्थापना, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसियों को पर्याप्त राहत सामग्री का भंडार रखने और इसके वितरण में तेजी लाने को कहा