मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2024 10:38 पूर्वाह्न

printer

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश को 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश को आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 35 हजार से अधिक रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे।

ग्वालियर में अडानी समूह तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर 1 हजार 586 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में 47 नई औद्योगिक इकाइयों का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मंच पर पांच औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए गए। इसके साथ ग्वालियर-चंबल जिले के 8 जिला स्तरीय इंडस्ट्री फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। ये केन्द्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर में आज से ही प्रांरभ हो गए हैं। कॉन्क्लेव में मेक्सिको, जाम्बिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में 4 नये औद्योगिक पार्क खोले जाने की घोषणा की।