जुलाई 20, 2024 9:19 अपराह्न

printer

ग्वालियर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत द्वारा अब तक लगभग 23 हजार पौधे लगवाए जा चुके

ग्वालियर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत द्वारा अब तक लगभग 23 हजार पौधे लगवाए जा चुके हैं। इनमें से विकासखंड मुरार में 3 हजार 550, घाटीगांव में 4 हजार 570, डबरा में 5 हजार 850 एवं विकासखंड भितरवार के अंतर्गत 8 हजार 960 पौधे रोपे गए हैं। जिला पंचायत परिसर में कल भी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से पौधे रोपे। इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा नया गांव, मोहना व करहिया क्षेत्र में सड़कों के किनारे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

नीमच जिले में हरित भादवामाता पथ के तहत जवासा से भादवामाता तक की सड़क के दोनों ओर वृहद पौधारापेण कर 1200 पौधे लगाए गये है। 

आगरमालवा जिले की ग्राम पंचायत मैना में कल आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय पौधा रोपण कार्यक्रम में एक दिन में इक्कीस सौ पौधों का रोपण किया गया।