मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 8:55 अपराह्न

printer

ग्वालियर जिले में मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं

ग्वालियर जिले में मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में सोमवार को फायनल रिहर्सल हुई।

इंदौर में मतों की गणना नेहरू स्टेडियम में की जायेगी। नेहरू स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गणना की जायेगी। मतगणना कार्य के लिए लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

जबलपुर में लगभग 11 लाख 65 हजार मतों की गिनती होगी। प्रशासन की तैयारी है कि दोपहर 12 से एक बजे की बीच वोटों की गिनती पूरी हो जाए।

भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास, डिपो चौराहा भदभदा रोड, वल्लभ भवन-मंत्रालय एवं लाल घाटी चौराहा पर मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे।