ग्वालियर-चंबल में आज लगातार चौथे दिन भारी बारिश की आशंका है। भोपाल में भी सुबह से बारिश हो रही है। इंदौर संभाग के जिलों के साथ छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में भी तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। वहीं, एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। कल भी प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहा। शिवपुरी जिले में दो दिन से अच्छी बारिश के बाद अभी तक 238.42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सिवनी में ढाई इंच पानी गिर गया। वहीं, सतना और खजुराहो में भी जमकर पानी बरसा।