तमिलनाडु के ग्रैंड मास्टर पी. इनियान ने बासठवीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है। आंध्रप्रदेश के गुंटूर में कल ग्यारह बाज़ियों में सात जीत और चार ड्रॉ के साथ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इनियान टूर्नामेंट में अजेय रहे। उन्हें पुरस्कार के रूप में छह लाख रुपये और उपविजेता, केरल के पंद्रह वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एच. गौतम कृष्णा को पाँच लाख रुपये मिले।
पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के ग्रैंड मास्टर के. शशिकिरण तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर अरुण्याक घोष चौथे और ग्रैंड मास्टर अभिजीत गुप्ता पाँचवें स्थान पर रहे।