भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद ने अमरीका के सेंट लुईस में सिंक्यूफील्ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली।
आठवें दौर में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर गुकेश ने 23 चालों के बाद हॉलैंड के अनीश गिरी के साथ और प्रज्ञानानंद तथा स्थानीय खिलाड़ी फाबियानो करुआना के साथ 28 चाल के बाद बाजी ड्रा रखी।