ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन, ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा और आर. प्रज्ञानंदधा का कल गोवा के पणजी में फिडे विश्व कप 2025 के चौथे राउंड का पहला मैच ड्रा रहा। दूसरे वरीय अर्जुन एरिगैसी ने हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 20 चालों में ड्रा खेला जबकि हरिकृष्णा ने स्वीडिश ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस और कार्तिक ने वियतनाम के ग्रैंडमास्टर ले क्वांग लिएम के साथ ड्रा खेला। दिन का एकमात्र निर्णायक परिणाम दो बार के विश्व कप विजेता अमरीका के लेवोन अरोनियन का रहा, जिन्होंने पोलैंड के राडोस्लाव वोज्तास्जेक को 37 चालों में हराया।
बुधवार के दूसरे मैच में चारों भारतीय बराबरी पर हैं। इसलिए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अगले मुकाबलों में जीत महत्वपूर्ण होगी। देर शाम ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबबोव के खिलाफ अपना मैच ड्रॉ खेला।