ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज तीसरा दिन है। 25 सितम्बर को इस ट्रेड-शो के शुभारम्भ के साथ ही यहां लगे प्रदेश के ओडीओपी और एमएसएमई उत्पादों के स्टाॅल आगन्तुकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कल इस आयोजन के दूसरे दिन 18 हजार से अधिक खरीदारों और 40 हजार से अधिक आगन्तुकों ने हिस्सा लिया।
दूसरे दिन प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान, सुनील कुमार शर्मा और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न सत्रों में प्रतिभाग किया। ट्रेड शो का समापन 29 सितम्बर को होगा।