ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का आज समापन हो गया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। सेमीकॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत मनोचा ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया किसी भी देश में आयोजित सबसे सफल और सबसे बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा कि जो सेमी हमने कल ही करी, ये सबसे बड़ी सेमीकॉन हुई है, जो हमारा प्लान था उस प्लान के चार गुना ज्यादा बड़ी है।
सेमिकॉन इंडिया के आखिरी दिन आज एक विशेष सत्र में राज्यों के प्रतिनिधियों ने सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस सत्र में उत्तर प्रदेश समेत आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सत्र में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि ने बताया कि राज्य में जेवर के पास एक हजार एकड़ में सेमीकंडक्टर पार्क और नोएडा में नए हवाई अड्डे के साथ तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।