मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 7:48 अपराह्न

printer

ग्रीस: भीषण गर्मी के कारण जंगलों में 5 स्‍थानों पर लगी बड़ी आग, काइथिरा में आग लगने के कारण 139 लोगों को नाव से बचाया गया

ग्रीस भीषण गर्मी के कारण जंगलों में पांच स्‍थानों पर लगी बड़ी आग से जूझ रहा है। तेज हवाएं इस आग को और भी भडका रही हैं। आग से सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र, एथेंस से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर स्थित है। कई नगरों तक यह आग फैल जाने के कारण बड़ी संख्‍या में लोग यहां से पलायन करने को बाध्‍य हैं। भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना के साथ तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच रहा है।

विमान के जरिए दो सौ से अधिक अग्निशमन कर्मी एथेंस के निकट आग को बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इनमें छह अग्निशमन कर्मी अस्‍पताल में भर्ती कराए गए हैं। पिसोना के पास एविया द्वीप पर लगी आग नियंत्रण से बाहर है। आग की लपटों से खंभे नष्ट होने के बाद कई गांवों की बिजली गुल हो गई है।

काइथिरा में आग लगने के कारण 139 लोगों को नाव से बचाया गया। मेसिनिया और क्रेते में नई आग भड़क उठी, जिससे घरों को खतरा पैदा हो गया इसलिए लोगों को घरों से बाहर निकालना पड़ा। ग्रीस ने यूरोपीय संघ से छह अतिरिक्‍त अग्निशमन विमान देने का निवेदन किया है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्रेते, रोड्स, पेलोपोन्नीज़ और पश्चिमी मैसेडोनिया सहित कई क्षेत्र उच्च जोखिम में हैं।