ग्रीस के एथेंस में, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप शॉटगन में, भारतीय निशानेबाज ज़ोरावर सिंह संधू कल 133 एथलीटों के बीच कुल 49 हिट के साथ पाँचवे स्थान पर रहे।
क्रोएशिया के एंटोन ग्लासनोविच और मोरक्को के तौफिक एल हमरी 50-50 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। ज़ोरावर सहित 13 निशानेबाज 49 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
महिला वर्ग में, कीर्ति गुप्ता 43वें और नीरू ढांडा 50वें, आशिमा अहलावत 67वें स्थान पर रहीं। जर्मनी की कैथरीन मुर्चे 50 परफेक्ट हिट्स के साथ अव्वल रहीं।