मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 8:12 अपराह्न

printer

ग्रीस की अब तक की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगों ने रैली निकाली

ग्रीस की अब तक की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगों ने आज पूरे देश के शहरों और कस्बों में रैली निकाली। यह दुखद घटना 28 फरवरी, 2023 को मध्य ग्रीस में टेम्पी कण्ठ के पास एक यात्री रेलगाड़ी के मालगाड़ी से टकराने से हुई थी। इसमें 57 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी। कल समाप्‍त जांच में पता चला कि दुर्घटना मानवीय चूक, खराब रखरखाव और अपर्याप्त कर्मियों के कारण हुई थी।