ग्रीस की अब तक की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगों ने आज पूरे देश के शहरों और कस्बों में रैली निकाली। यह दुखद घटना 28 फरवरी, 2023 को मध्य ग्रीस में टेम्पी कण्ठ के पास एक यात्री रेलगाड़ी के मालगाड़ी से टकराने से हुई थी। इसमें 57 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कल समाप्त जांच में पता चला कि दुर्घटना मानवीय चूक, खराब रखरखाव और अपर्याप्त कर्मियों के कारण हुई थी।
Site Admin | फ़रवरी 28, 2025 8:12 अपराह्न
ग्रीस की अब तक की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगों ने रैली निकाली
