जून 3, 2025 9:30 पूर्वाह्न

printer

ग्रीस और तुर्किये में भूकंप के तेज झटके, मार्मारिस में 7 लोग घायल

तुर्किये सीमा के निकट आज तडके ग्रीस के डोडेकेनीज़ द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। ठीक इसी समय तुर्किये के मार्मारिस के तटीय शहर में भी 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके ग्रीक द्वीप रोड्स सहित आसपास के क्षेत्रों में रात 2:17 मिनट पर महसूस किए गए। अपने घरों से भागने की कोशिश में खिडकियों और बालकनी से कुछ लोगों की छलांग लगाने के कारण मार्मारिस में सात लोग घायल हुए हैं।