मई 29, 2024 7:21 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय बाल भवन में ग्रीष्मकालीन उत्सव 2024 शुरू, 30 से अधिक गतिविधियों में भाग लेंगे बच्चे

 

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव संजय कुमार ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय बाल भवन में ग्रीष्मकालीन उत्सव 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्‍चों की प्रतिभा को और निखारा जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि शैक्षणिक के अलावा ऐसी रचनात्मक गतिविधियों से बच्‍चों का भविष्‍य बेहतर बनाया जा सकता है।  

 

ग्रीष्मकालीन उत्सव में एक महीने तक 5 से 16 वर्ष तक आयु के बच्‍चों के लिए 30 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रचनात्मक और प्रदर्शन कला, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में असंख्य आकर्षक और नवीन गतिविधियों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कलाकार और अतिथि भी शामिल होंगे जो अपने अनुभव साझा करेंगे और बच्चों को प्रेरित करने के लिए मनमोहक प्रदर्शन करेंगे।