जनवरी 22, 2026 7:35 पूर्वाह्न

printer

ग्रीनलैंड का क्या होता है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं: व्लादिमीर पुतिन

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को हासिल करने की मांग से डेनमार्क में तनाव बढ़ गया है और नाटो की एकता डगमगा रही है। ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उन्हें इस मुद्दे की कोई चिंता नहीं है। पुतिन ने कल रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि “ग्रीनलैंड का क्या होता है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा कि वे इसे आपस में सुलझा लेंगे।