मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 10:56 पूर्वाह्न

printer

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हाजीपुर से करेंगे राज्यस्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान की आज से शुरुआत हो रही है। यह अभियान दो अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज हाजीपुर से राज्य स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान के तहत गांधीजी के पद चिन्हों पर स्वच्छार्पण, राज्य के धरोहर स्थलों पर बिहार हमारा गौरव- स्वच्छता हमारी पहचान, गंगा ग्रामों में गंगा तेरा पानी अमृत और जीविका आधारित स्वच्छता संवाद समेत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार स्वच्छता ही सेवा अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे।

 

इस अवसर पर सफाई कर्मियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें इनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में श्री कुमार स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे।