ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केन्द्र सरकार से धान रोपने के कार्य को मनरेगा में शामिल करने की मांग की है। नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान उन्होंने खरीफ के साथ रबी फसल के कार्यों को भी मनरेगा के श्रेणी में शामिल करने का आग्रह किया। श्री कुमार ने पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत कई योजनाओं को मनरेगा के तहत कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 5:01 अपराह्न
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केन्द्र सरकार से धान रोपने के कार्य को मनरेगा में शामिल करने की मांग की
