ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल नई दिल्ली में सरस आजीविका मेले का शुभारंभ करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया है कि देशभर के 25 राज्यों से स्वयं सहायता समूहों की लगभग तीस सौ लखपति दीदियां इस मेले में भाग लेंगी।
मेले में खाने के कुल 62 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें से 50 में ताजा भोजन परोसा जाएगा और 12 स्टॉलों में प्राकृतिक खाद्य उत्पादन उपलब्ध रहेंगे। मंत्रालय ने बताया है कि मेले में हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोआ और गुजरात भाग लेंगे।
मेले में दिल्ली और आस-पास के शहरों से आए लोग पांच सौ से ज्यादा व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे। मेले में देश की खाद्य विविधता देखने को मिलेगी। मेला आम जनता के लिए 9 दिसंबर तक सुबह साढ़े ग्यारह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक खुला रहेगा।