मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 4:27 अपराह्न

printer

ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों और पुलों के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों और पुलों के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

 

इसके साथ ही ग्रामीणों के मुआवजा राशि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। देहरादून में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत के लिए वर्ष 2022-23 में 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें सभी काम पूरे किया जा चुके हैं।

 

इस वित्तीय वर्ष में 46 करोड़ 65 लाख रुपये सड़कों की मरम्मत के लिए प्राप्त हुए हैं। जबकि, मुआवजे के 652 स्वीकृत मामलों में 198 करोड़ रुपये ग्रामीणों को वितरित किए गए हैं।