ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को आज पीएमएलए कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया हैै। आज सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। श्री आलम 22 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। इससे पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. जहां समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। ईडी ने कल देर शाम 15 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। चिकित्सकों की टीम ने उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ बताया जिसके बाद उन्हें दवाईयां दी गयी।
Site Admin | मई 16, 2024 3:41 अपराह्न
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया
