ईडी, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तार पीएस संजीव लाल, उनके नौकर जहांगीर आलम से आज से पूछताछ करेगी। अदालत में संजीव लाल और जहांगीर से पूछताछ करने के लिए ईडी को छह दिनों की रिंमांड की मंजूरी दी गई है। इससे पहले ईडी ने दावा किया कि जब्त रुपये टेंडर घोटाले का है। कमीशन की राशि बड़े अधिकारी और नेताओं को भी मिलती थी।
बता दें कि कि ईडी ने सोमवार की सुबह मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली थी। इस दौरान ईडी ने 35 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किये थे। बरामद रुपए जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से बरामद हुए थे। ईडी ने यह छापेमारी ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की थी।