मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में अग्नि पीड़ितों को आवास सहायता के लिए पीएमएवाई-जी के तहत एक विशेष परियोजना को मंजूरी दी

 
 
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण आवास प्रभाग ने किश्तवाड़ जिले की वारवान घाटी के मुलवारवान गांव के अग्नि पीड़ितों को आवास सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत एक विशेष परियोजना को मंजूरी दी है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि पिछले साल 15 अक्टूबर को एक विनाशकारी आग ने कई घरों को नष्ट कर दिया, जिससे कई परिवार बेघर हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अगले दिन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों को पुनर्वास का आश्वासन दिया। उन्होंने परिवारों को उनके घरों के पुनर्निर्माण और उनके जीवन को बहाल करने में मदद करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त करने का भी वादा किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला