मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 19, 2025 8:50 अपराह्न

printer

ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बच्‍चों के समग्र विकास के लिए आंगनबाडी केन्‍द्रों में निवेश निरंतर जारी रखने की आवश्‍यकता है: सावित्री ठाकुर

केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री सावित्री ठाकुर ने आज कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बच्‍चों के समग्र विकास के लिए आंगनबाडी केन्‍द्रों में निवेश निरंतर जारी रखने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबानसिरी में एक आंगनबाडी केन्‍द्र की यात्रा के बाद कहा कि बच्‍चों को मजबूत बनाने के लिए शुरूआती देखभाल, पोषण और शिक्षा बहुत आवश्‍यक है।

बाद में श्रीमती ठाकुर ने जिला अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में महिलाओं और बच्‍चों से संबंधित चुनौतियों से निपटने और समाज के सभी वर्गो के समग्र विकास के लिए सामूहिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

यात्रा के दौरान केन्‍द्रीय मंत्री ने दापोरिजो में मुश्‍किल में फंसी महिलाओं को सहयोग देने वाले वन स्‍टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया।

केन्‍द्रीय मंत्री अरूणाचल प्रदेश की तीन दिन की यात्रा पर हैं जिसका कल समापन हो जाएगा। उन्‍होंने कल ईटानगर में राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ राज्‍य में केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की।