अगस्त 1, 2024 8:00 अपराह्न

printer

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त और विकसित बनाने के लिए ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त और विकसित बनाने के लिए नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह ने किया। इस मौके पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाना और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है। यह समझौता पांच वर्षों के लिए किया गया है। कार्यशाला में ग्रामीण विकास, पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक प्रगति से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों ने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने और सरकार के सभी विभागों तथा इकाइयों के समन्वित प्रयासों को लागू करने के विषय में अपने व्यख्यान दिए।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला