फरवरी दो हजार चैबीस में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के चैथे संस्करण में निवेश परियोजनाओ के शुभारंभ के 5 माह के भीतर एक लाख चैदह हजार रूपये से अधिक परियोजनाओं का वाणिज्य उत्पादन शुरू हो गया है। यह जानकारी प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने विधानसभा में विपक्षी सदस्य के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में प्राप्त निवेश परियोजनाओं में से तीन हजार नौ सौ चैरासी परियोजनाओं का वाणिज्य संचालन शुरू कर दिया गया है।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 7:46 अपराह्न
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में प्राप्त निवेश परियोजनाओं में से 3984 परियोजनाओं का वाणिज्य संचालन शुरू कर दिया गया है
