मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 8:39 अपराह्न

printer

गौवंश अभ्यारण्य योजना लाएगी सरकार

सड़कों पर खुले में घूमने वाले आवारा और ऐसे गौवंश जिनके मालिकों का पता नहीं है, उनकी सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में गौवंश अभ्यारण्य योजना लाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को इस बारे में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से गौवंश अभ्यारण्य संचालित करने की योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गौवंश को न केवल नियमित आहार मिल सकेगा, बल्कि उनकी उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी।