मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:16 अपराह्न

printer

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस द्वारा ‘पुलिस फिट-कॉप फिट सिटी’ कार्यक्रम के तहत आज से ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस द्वारा ‘पुलिस फिट-कॉप फिट सिटी’ कार्यक्रम के तहत आज से ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। इस स्पर्धा का शुभारंभ कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया। आठ अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कोरिया, अंबिकापुर, सूरजपुर, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लगभग सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

 

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा रायपुर में नौ और दस अगस्त को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगता में केन्द्र सरकार के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेंगे।