मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 7:16 अपराह्न

printer

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टोरेट परिसर से स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्टोरेट परिसर से स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ ‘‘पर्यावरण से नाता जोड़ो, प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ो’’ नारे के साथ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सोख्ता गड्ढा निर्माण, शौचालय निर्माण और ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।

 

वहीं, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों और हाट बाजारों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

 

वहीं, रकसगंडा पर्यटन स्थल और मंदिर परिसर में भी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संकल्प लिया।