छत्तीसगढ़ : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो सौ बीस किलो गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की कीमत करीब इकतालीस लाख रूपये बताई गई है। आरोपी गांजे को ओडिशा से मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पेंड्रा पुलिस ने पतगंवा के पास घेराबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 7:37 अपराह्न
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
