दिसम्बर 14, 2025 6:01 अपराह्न

printer

गौतम बुद्ध नगर के पीएम श्री नवोदय विद्यालय में स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत माइक्रो फॉरेस्ट का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित पीएम श्री नवोदय विद्यालय में आज स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत माइक्रो फॉरेस्ट, फल उद्यान और परागण उद्यान का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस परियोजना के माध्यम से लगभग तीन हजार वर्ग मीटर बंजर भूमि को एक सुव्यवस्थित पर्यावरणीय शिक्षण स्थल में बदला गया है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मिशन लाइफ के लक्ष्यों के अनुरूप है, जिससे छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित हो रही है। फल उद्यान में 500 से अधिक फलदार पेड़ लगाए गए हैं, जबकि परागण उद्यान में 350 से ज्यादा पौधों की प्रजातियां शामिल हैं, जो परागण करने वाले जीवों के लिए सहायक हैं।  इस पहल को देश के अन्य नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों और स्कूलों में भी लागू किया जाएगा, ताकि पूरे देश में हरित शिक्षण वातावरण को बढ़ावा दिया जा सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला