सितम्बर 29, 2024 10:25 अपराह्न

printer

गौतमबुद्धनगर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड-शो सम्पन्न

गौतमबुद्धनगर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड-शो का समापन हो गया है। इस आयोजन में पांच लाख से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। समापन सत्र में प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि राज्य में उद्यमियों और उनके उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिये पिछले साल शुरू किये गये इस ट्रेड-शो का आयोजन मंडल स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड-शो का हर साल आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने अपना इंटरनेशनल ट्रेड-शो आयोजित किया। इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो के आयोजन से प्रदेश के 96 लाख इकाइयों को छोटे-छोटे उत्पाद तैयार करने का अवसर मिला है।