मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को राज्य के सभी जिलों के साथ ही देश के अन्य राज्यों व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने गौचर में 72वें राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक मेले के शुभारंभ अवसर पर ये बात कही। इस मौके पर श्री धामी ने गौचर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण करने के साथ ही कई अन्य घोषणाएं की। मेला 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 14, 2024 9:45 अपराह्न
गौचर में 72वें राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक मेले के शुभारंभ