गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर ने कृषि और वानिकी अध्ययन की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 102 पायदान की छलांग लगाकर 209 वां स्थान हासिल किया है। इस सूची में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय 275वें स्थान पर है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षण, शोध व प्रसार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी संकाय, सदस्यों और कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विश्व-स्तरीय एजेंसी द्वारा प्रति वर्ष वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की विषय आधारित रैंकिंग की जाती है, जिसमें विश्व के 500 संस्थानों को शामिल किया जाता है। ये रैंकिंग विश्वविद्यालयों का विषय-विशिष्ट मूल्यांकन प्रदान करती है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और नीति निर्माताओं को शैक्षणिक विकल्प बनाने में मदद मिलती है।