गोवा में आयोजित फिडे शतरंज विश्व कप 2025 में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वोखिदोव को हराया जबकि ग्रैंडमास्टर पेंटाला हरिकृष्णा ने भी बेल्जियम के युवा ग्रैंडमास्टर डैनियल दर्धा को हराकर बढ़त बनाई। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने तीसरे दौर का पहला गेम फ्रेडरिक स्वेन के साथ ड्रॉ खेला। एरिगेसी ने नॉकआउट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
राउंड ऑफ 64 में आर प्रज्ञानानंदा ने अर्मेनिया के रॉबर्ट होवहानिस्यान के साथ तीसरे दौर का पहला गेम ड्रॉ खेला जबकि विदित गुजराती का मुकाबला सैम शंकलैंड के साथ ड्रॉ रहा।