दिसम्बर 19, 2025 1:21 अपराह्न

printer

गोवा विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया 64वां गोवा मुक्ति दिवस

64वां गोवा मुक्ति दिवस आज गोवा विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नागरिकों से 2037 तक गोवा को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। डॉ. सावंत ने शिक्षा, अवसंरचना, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और आर्थिक विकास में गोवा की प्रगति पर प्रकाश डाला और नागरिकों से राज्य की विरासत, एकता और आत्मनिर्भरता को संरक्षित करने की अपील की।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि गोवा मुक्ति दिवस अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की याद दिलाता है और गोवा के सर्वांगीण विकास को प्रेरित करता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए गोवा के विलय में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्‍वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवाओं, होम गार्ड और छात्रों ने परेड निकाली।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला